The ongoing dispute between India and China in Ladakh is increasing. An Indian Army officer and two soldiers were killed in a violent clash between Chinese soldiers in Galvan Valley in eastern Ladakh. If sources are to be believed, during this period, Chinese soldiers attacked the soldiers with sticks sticks. There is no firing on the border. There is a reason behind not firing. So let us tell you why there is no firing in the clash between China and India.
भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. सूत्रों की माने तो चीनी सैनिकों ने इस दौरान कीलें लगी लाठी डंडों से जवानों पर हमला किया. सीमा पर गोली नहीं चली है. गोली नहीं चलने के पीछे एक वजह है. तो चलिए आपको बताते है कि आखिर चीन और भारत के बीच झड़प में गोलीबारी क्यों नहीं होती.
#IndiaChinaLACTension #GalwanValley #oneindiahindi